जैसलमेर. देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत देशभर में 45 साल से 60 साल तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित और 60 वर्ष से अधिक सभी वरिष्ठजनों के टीकाकरण किया जा रहा है. जैसलमेर में वैक्सीनेशन को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं.
जैसलमेर में वैक्सीनेशन को लेकर बुजुर्गों में उत्साह इस दौरान वैक्सीन लगाने आने वाले बुजुर्गों का कहना है कि भारतीय चिकित्सकों ने मिलकर वैक्सीन बना ली है. जिसका कई दिनों से इंतजार था और अब तीसरे चरण के तहत आमजन को टीका लगवाया जा रहा है, ऐसे में आमजन को आगे आकर टीके लगवाने चाहिए. जिससे वे स्वयं भी स्वस्थ रह सके और समाज को भी इस कोरोना महामारी से बचाने में सहयोग कर सकें.
यह भी पढ़ें.पश्चिम बंगाल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की वर्चुअल बैठक में जुड़े महेश जोशी, दावेदारों पर हुआ मंथन
स्थानीय गफूर भट्टा स्थित डिस्पेंसरी जहां पर वैक्सीनेशन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. प्रभारी चिकित्सक डॉ. दिनेश परिहार ने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां 1 मार्च से तीसरे चरण के तहत वरिष्ठजनों के पहला डोज और फ्रंटलाइन वर्कर्स के दूसरा डोज लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन करवाकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे वाले भी बुक
वहीं वैक्सीनेशन के बाद तय अवधि के लिए चिकित्सक की निगरानी में उन्हें रखा जाता है. जिससे यदि उनमें कोई इसका विपरीत प्रभाव दिखाई दे तो उसके अनुसार उपचार किया जा सके. हालांकि, उनका कहना है कि अब तक जिले भर में ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया. इसमें टीकाकरण के बाद कोई गंभीर समस्या उत्पन्न हुई हो. उन्होंने जैसलमेरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाए और जैसलमेर जिले को जल्द ही पूर्णतः कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें.