राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

New Year Celebrations in Jaisalmer: नए साल के जश्न में ना पड़े खलल, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम - जैसलमेर में पर्यटकों की बहार

नए साल का जश्न मनाने के लिए जैसलमेर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. सैलानियों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए जैसलमेर पुलिस ने खास इंतजाम किए (security arrangements for new year in Jaisalmer) हैं. लपकागिरी, छिना झपटी से बचाने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है.

Security arrangements for new year in Jaisalmer
New Year Celebrations in Jaisalmer: नए साल के जश्न में ना पड़े खलल, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

By

Published : Dec 31, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:48 PM IST

जैसलमेर में नए साल पर व्यवस्था बनाने को मुस्तैद है पुलिस...

जैसलमेर.भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में इन दिनों पर्यटकों की बहार आई हुई है. लाखों की संख्या में सैलानी नए साल पर यहां धूम मचाने के लिए आ रहे हैं. सैलानियों की बढ़ती संख्या को लेकर सुरक्षा भी कड़ी की गई (security arrangements for new year in Jaisalmer) है.

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जैसलमेर पुलिस ने टीमें बनाई हैं, जो राउंड द क्लॉक ड्यूटी दे रही हैं. नववर्ष के धमाल को लेकर आए सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं. सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी पर्यटन स्थलों पर स्थिति पर नजर जमाए हुए हैं. वहीं लपकागिरी पर लगाम कसने के लिए पर्यटक पुलिस भी चप्पे चप्पे पर तैनात की गई है.

पढ़ें:न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शराब पीकर चलाई गाड़ी तो जाना पड़ेगा जेल, इस तरह से जयपुर पुलिस ने की तैयारी

बता दें कि स्वर्णनगरी के पर्यटन स्थलों सोनार दुर्ग, पटवा हवेली, गडीसर सरोवर सहित विभिन्न स्थानों पर नववर्ष को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है. वहीं रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर सैलानियों के साथ होने वाली छीना झपटी पर लगाम के लिए भी पुलिस महकमे ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं. स्वर्णनगरी में उमड़े सैलानियों के सैलाब के चलते यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए भी यातायात पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं. ताकि सैलानियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ें:New Year Celebration in Jodhpur : सड़कों पर रहेगी पुलिस, अभय कमांड से भी होगी मॉनिटरिंग

शहर के साथ सम के रेतीले धोरों पर पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए जाब्ता बढ़ा दिया गया है. लिहाजा नगर के किला पार्किंग, एसबीके चौराहा, गड़ीसर चौराहा, पटवा हवेली क्षेत्र के साथ सोनार दुर्ग में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. चौड़े सड़क मार्गों पर यातायात व वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का इंटरसेप्टर वाहन भी लगाए गए हैं. सम स्थित अस्थायी पुलिस चौकी पर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है. सम मार्ग पर ऐसे चार स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां बेरिकेटिंग लगाए गई है. साल के स्वागत के लिए जैसलमेर आने वाले सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक भवरसिंह ने नाका पाइंट बनाकर जवानों को तैनात कर दिया है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details