पोकरण (जैसलमेर).सुरक्षा एजेंसियों ने पोकरण शहर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो कश्मीरी युवकों को दस्तयाब करके पोकरण पुलिस (security agencies Caught two suspects roaming in Pokaran city) के हवाले कर दिया. दोनों युवकों से पोकरण पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस थाना पोकरण क्षेत्र में शुक्रवार को कश्मीर से आए युवक फारूक अहमद, शौकत हुसैन घूम रहे थे. सुरक्षा एजेंसी की उन पर नजर पड़ी. सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.