राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुरक्षा एजेंसियों ने पोकरण शहर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को पकड़ा

सुरक्षा एजेंसियों ने पोकरण शहर में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दो युवकों को (security agencies Caught two suspects roaming in Pokaran city) पकड़ा है. दोनों युवक कश्मीर के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

action of security agencies
पोकरण में दो संदिग्थ पकड़े गए

By

Published : Mar 4, 2022, 11:09 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 11:29 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).सुरक्षा एजेंसियों ने पोकरण शहर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो कश्मीरी युवकों को दस्तयाब करके पोकरण पुलिस (security agencies Caught two suspects roaming in Pokaran city) के हवाले कर दिया. दोनों युवकों से पोकरण पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस थाना पोकरण क्षेत्र में शुक्रवार को कश्मीर से आए युवक फारूक अहमद, शौकत हुसैन घूम रहे थे. सुरक्षा एजेंसी की उन पर नजर पड़ी. सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें.CID Joint Operation : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी व इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में आए 36 से अधिक संदिग्ध हिरासत में

कार्यवाहक थाना अधिकारी एसआई सुमेर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों से हुई पूछताछ में पता चला कि फारुख व शोकत राजोरी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं. यहां पर चंदा उगाही करने के लिए आए हैं. पुलिस ने उनके दस्तावेजों की जांच की है. साथ ही दोनों युवकों से अभी पूछताछ जारी है.

Last Updated : Mar 4, 2022, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details