राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पोकरण में एसडीएम ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शनिवार को एसडीएम राजेश बिश्नोई ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर वहां आयोजित होने वाले नगरपालिका अध्यक्ष के मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

जैसलमेर में चुनाव, Election in Jaisalmer
पोकरण में एसडीएम ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण

By

Published : Feb 6, 2021, 11:07 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शनिवार को एसडीएम राजेश बिश्नोई ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर वहां आयोजित होने वाले नगरपालिका अध्यक्ष के मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. एसडीएम बिश्नोई ने मतगणना केन्द्र में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया.

पढ़ेंःपीएम मोदी ने महात्मा गांधी की परिभाषा ही बदल दी पहले गरीब का हित देखते थे, अब सबसे अमीर का- भरत सिंह

निरीक्षण के दौरान नगरपालिका के कार्यवाहक ईओ शिवदयाल दवे को मतदान गणना केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां, बिजली व्यवस्था और जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बिश्नोई ने पोकरण थानाधिकारी माणकराम बिश्नोई को जयनरायण व्यास सर्कल पर पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग की पूर्ण रूप से व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मतगणना केन्द्र के बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता रखने के निर्देश दिए.

बिश्नोई ने मतगणना केन्द्र में जाने और आने के लिए अलग-अलग से व्यवस्था का भी जायजा लिया. वहीं, नगरपालिका परिसर के आसस-पास क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाने और नगरपालिका परिसर को एकदम खुला रखने के निर्देश दिए. एसडीएम के साथ चुनाव प्रभारी इशाक मोहम्मद, पोकरण थानाधिकारी माणकराम बिश्नोई, नगरपालिका के कार्यवाहक ईओ शिवदयाल दवे सहित कई अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे.

मतदान को लेकर प्रशासन ने की पूर्ण तैयारियांः

नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रिटर्निंग अधिकारी राजेश बिश्नोई की ओर से मतदान को लेकर पूर्ण तैयारियां की गई है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

पढ़ेंःकिसानों के समर्थन में राहुल गांधी का 12-13 फरवरी को राजस्थान दौरा...हनुमानगढ़ गंगानगर और नागौर में कर सकते हैं किसान सम्मेलन

बिश्नोई ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया की जाएगी. इसके तहत पार्षदों की ओर सेअध्यक्ष के लिए मतदान प्रक्रिया की जाएगी. बिश्नोई ने बातया कि नवनिर्वाचित पार्षदों को नवनिर्वाचित प्रमाण-पत्र के साथ मतदान केन्द्र के लिए उपस्थित होना होगा और नवनिर्वाचित पार्षद का प्रमाणपत्र भी साथ में लाना होगा.

आईदान माली और रमेश माली चुनाव मंच पर दिखे एक साथ, एक दूसरे को खिलाया गुलाब जामुन

पोकरण (जैसलमेर). लंबे समय से अंतराल के बाद माली समाज के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिध आईदान माली और रमेश माली एक साथ नजर आए. वहीं, शनिवार को पोकरण स्थित गांधी चौक स्थित माली समाज के दो वरिष्ठ नेता आईदान माली और रमेश माली चुनाव को लेकर एक मंच पर दिखे.

आईदान माली और रमेश माली चुनाव मंच पर दिखे एक साथ

वहीं, शनिवार की गांधी चौक में माली समाज के दोनों नेताओं आईदान माली और रमेश माली दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाते हुए नजर आए. आईदान माली के पुत्र तरूण माली ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में रमेश माली ने चुनाव लड़े. इसके साथ ही भाजपा की ओर इंछालाल माली भी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतकर चुनाव लड़े थे. इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश माली ने 126 मतों से दोनों प्रत्याशियों को पराजित किया. उसके बाद भी कांग्रेस के पार्षद और निर्दलीय पार्षद आईदान माली शनिवार को गांधी चौक में दोनों एक दूसरे को गुलाब जामुन खिलाते हुए नजर आए.

छोटेश्वरी और रमेश माली नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में आमने-सामने लड़े थे

सन् 2010 में कांग्रेस सरकार की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव जनता की ओर से सीधे होने के कारण भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद पर छोटेश्वरी आईदान माली और कांग्रेस की ओर अध्यक्ष पद पर रमेश माली के बीच चुनाव संपन्न किए गए थे.

इस दौरान रमेश माली और छोटेश्वरी आईदान माली आमने सामने होकर चुनाव लड़े थे, लेकिन छोटेश्वरी आईदान माली ने रमेश माली को 629 मतों से पराजित किया गया. इसके साथ ही लंबे समय से आईदान माली और रमेश माली आमने सामने रहे है. वहीं, शनिवार को गांधी चौक में नवनिर्वाचित पार्षद आईदान माली और रमेश माली एक साथ मिलकर माली समाज में एकता का परिचय दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details