राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में निजी स्कूली बस पलटी, जोधपुर ले जाते समय शिक्षक ने तोड़ा दम, 11 छात्रों का इलाज जारी

पोकरण के गांव भैंसड़ा में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में गंभीर घायल हुए शिक्षक की मौत हो गई, जबकि 11 छात्रों का इलाज चल रहा है.

School Bus Overturned in Pokhran
स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा

By

Published : Jul 12, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 5:37 PM IST

स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा

पोकरण.सांकड़ा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव के पास निजी स्कूली बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें स्कूली बच्चे और शिक्षक घायल हो गए. गंभीर हालत में शिक्षक और 11 छात्रों को जोधपुर रेफर किया गया, जहां शिक्षक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि 11 छात्रों का इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलने पर संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा, कलेक्टर हिमांशु गुप्ता समेत सभी आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक पोकरण के पास भैंसडा गांव में सुबह स्कूल बस मोड़ पर पलट गई थी. बस में करीब 35 बच्चे थे. जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने बताया कि बस का संतुलन खोने से ये हादसा हुआ था. पुलिस बस की फिटनेस, चालक के लाइसेंस समेत बाकी पहलुओं की जांच कर रही है. जैसलमेर एसपी को भी मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें -चालक ने शराब पीकर दौड़ाई स्कूल बस, सहमे बच्चे

शिक्षक की मौत : संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा के मुताबिक हादसे के बाद बस सवार 20 लोगों को गंभीर चोटें आई थी, फिलहाल 8 बच्चों को पोकरण सीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. बस हादसे में जख्मी बच्चों की सूची प्रशासन की ओर से जारी की गई है. इन बच्चों में पृथ्वी सिंह, हंसु कंवर, अन्जू कंवर, जोगराज सिंह, वर्षा कंवर, आशु सिंह, लक्ष्यराज सिंह, जमुना कंवर, जस्सू कंवर, हैप्पी कवर और मंजू कंवर शामिल हैं. वहीं 21 वर्षीय शिक्षक विक्रम सिंह ने पोकरण से जोधपुर जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया था. उनका शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

Last Updated : Jul 12, 2023, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details