पोकरण.सांकड़ा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव के पास निजी स्कूली बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें स्कूली बच्चे और शिक्षक घायल हो गए. गंभीर हालत में शिक्षक और 11 छात्रों को जोधपुर रेफर किया गया, जहां शिक्षक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जबकि 11 छात्रों का इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलने पर संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा, कलेक्टर हिमांशु गुप्ता समेत सभी आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के मुताबिक पोकरण के पास भैंसडा गांव में सुबह स्कूल बस मोड़ पर पलट गई थी. बस में करीब 35 बच्चे थे. जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने बताया कि बस का संतुलन खोने से ये हादसा हुआ था. पुलिस बस की फिटनेस, चालक के लाइसेंस समेत बाकी पहलुओं की जांच कर रही है. जैसलमेर एसपी को भी मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.