जैसलमेर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले पर कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार इसको लेकर संवेदनशील नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण है कि चिकित्सा मंत्री ही अस्पताल में 20 दिनों बाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस मुंह छुपा रही है. क्योंकि वो उन माता-पिता का सामना नहीं कर पाएंगे जिनकी कोख उजड़ गई है. सरकार वह सहूलियत अस्पताल को दे दें जिसकी जरूरत है तो यह मौत का सिलसिला थम जाएगा.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के मौतों को लेकर जो बयान है, वह संवेदनहीनता दिखाती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक अधिकारी को भेजा जो वहां पर लीपापोती करके वापस आ गया.