जैसलमेर.पोकरण पंचायत समिति के भणियाणा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने वर्तमान में पोकरण और भणियाण तहसील में की गई गिरदावरी गलत होने और सभी कृषक संतुष्ट नहीं होने की बात कही.
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत ओला, भैंसड़ा, बैतीणा, लूणाकल्ला, सांकड़ा, सनावड़ा, चौक, खेलाणा, राजगढ़ और माधोपुरा सहित दोनों तहसीलों पोकरण और भणियाणा में पटवारी और गिरदावरों ने जो गिरदावरी की है, वो बिल्कुल गलत है. गिरदावरी में फसल खराबा बिल्कुल भी नहीं बताया है. जबकि, मौके पर 20 प्रतिशत भी फसल नहीं है. गिरदावरी में 100 प्रतिशत फसल होना बताया है जो, सरासर किसान के साथ धोखाधडी है. किसानों के साथ अन्याय है. सभी ग्राम पंचायतों में मौके पर स्वयं निरीक्षण कर देख सकते हैं कि मौके पर 20 प्रतिशत भी फसल नहीं है.