राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने शहरवासियों से की अपील, लॉकडाउन की पालना करें और स्वस्थ रहें - लॉकडाउन की पालना

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने लोगों से अपील की है. अपनी अपील में उन्होंने जिले के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों से घरों में रहने और कर्फ्यू का पूरा-पूरा पालन करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को सहयोग दें और जैसलमेर को कोरोना महामारी से मुक्त किए जाने के प्रयासों को बढ़ाएं.

Jaisalmer news,  etvbharat news,  rajasthan news, कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद,  लॉकडाउन की पालना,  जैसलमेर में लॉकडाउन
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद

By

Published : May 13, 2020, 1:58 PM IST

जैसलमेर. जिले के पोकरण विधायक और राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर वासियों से घर पर रहने की अपील की है. जैसलमेर में पिछले दो दिनों में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मंत्री ने कहा कि इस स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि घरों में ही रहकर सुरक्षित रहें, क्योंकि बचाव ही इसका एक मात्र उपचार हैं.

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की अपील

मंत्री ने खासतौर पर अन्य राज्यों से जैसलमेर मूल के प्रवासियों, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनसे अपील की है कि वे होम क्वॉरेंटाइन के नियमों की पालना करें और प्रशासन को सहयोग करें. मंत्री ने होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों से यह भी अपील की है कि वे घर में रहें और घर की दहलीज न लांघें. उनकी जरूरतों की सामग्री उन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई है, जिसका लाभ लें.

पढ़ेंःPHED के प्रमुख शासन की अध्यक्षता में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक

गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में पिछले 2 दिनों में 5 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें 4 प्रवासियों सहित एक महिला एएनएम भी शामिल है. जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र फलसूंड और शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 14, 15, 25 और 26 के आंशिक भाग में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं अब खियां और भदासर में भी संक्रमित आने के बाद वहां भी प्रशासन द्वारा एहतियात बरती जा रही है और सभी से घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details