जैसलमेर. जिले के पोकरण विधायक और राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर वासियों से घर पर रहने की अपील की है. जैसलमेर में पिछले दो दिनों में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मंत्री ने कहा कि इस स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि घरों में ही रहकर सुरक्षित रहें, क्योंकि बचाव ही इसका एक मात्र उपचार हैं.
मंत्री ने खासतौर पर अन्य राज्यों से जैसलमेर मूल के प्रवासियों, जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उनसे अपील की है कि वे होम क्वॉरेंटाइन के नियमों की पालना करें और प्रशासन को सहयोग करें. मंत्री ने होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों से यह भी अपील की है कि वे घर में रहें और घर की दहलीज न लांघें. उनकी जरूरतों की सामग्री उन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई है, जिसका लाभ लें.