राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: सालेह मोहम्मद ने सीएम गहलोत के जन्मदिन पर की गौ सेवा

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री एक दिवसीय दौरे पर पोकरण पहुंचे. यहां उन्होंने जनसुनवाई की और लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए. इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद पत्रकारों से रूबरू हुए और सीएम अशोक गहलोत को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

जैसलमेर की खबर, राजस्थान की खबरें, rajasthan news, jaisalmer news in hindi
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद का दौरा

By

Published : May 3, 2020, 4:13 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान सरकार के अल्प संख्यक मामलात कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पोकरण आए. पोकरण प्रवास के दौरान मंत्री फलसुंड सड़क मार्ग पर स्थित चैन पब्लिक गौशाला पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर गौ सेवा कर सीएम की लंबी उम्र की कामना की.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद का दौरा

वहीं चैन पब्लिक गौशाला से मंत्री सालेह मोहम्मद नगर पालिका सभागार पहुंचे और कोविड-19 में सराहनीय सेवाएं देने वाले कोरोना वॉरियर्स पुलिस अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति, चिकित्सा अधिकारी बाबूलाल गर्ग ,सहित सफाई कार्मिकों का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाही की. साथ ही अधिकारियों से कोविड-19 के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान सोशल डिटेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

यह भी पढ़ें-बिहार जाने के लिए क्षमता से अधिक संख्या में पहुंचे छात्र, लोकसभा अध्यक्ष ने किया दूसरी ट्रेन का इंतजाम

वहीं पोकरण प्रवास के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद पत्रकारों से रूबरू हुए और सीएम अशोक गहलोत को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि पोकरण में प्रशासन ने अथक प्रयास कर कोरोना को हराया. शहर में 35 में से 30 कोरोना पॉजिटिव नेगेटिव हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details