राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः राजकीय अस्पताल में मासूम की मौत पर बवाल - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

जिले के पोकरण में स्थित राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई. जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. मामले जानकारी मिलते ही पोकरण थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रजापति पुलिस बल के साथ राजकीय अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस जाब्ते को तैनात करवा दिया.

जैसलमेर न्यूज, jaislmer news, मासूम की मौत, Death of innocent
राजकीय अस्पताल में मासूम की मौत पर बवाल

By

Published : Jun 16, 2020, 9:59 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण में स्थित राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई. जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. साथ ही मौत के बाद मासूम ने चिकित्सक और चिकित्सालय में कार्मिक पर आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले जानकारी मिलते ही पोकरण थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रजापति मय जाब्ते राजकीय अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस जाब्ते को तैनात करवा दिया.

राजकीय अस्पताल में मासूम की मौत पर बवाल

दरअसल, उपखंड के सेवगो की गली के रहने वाले सोहेल की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने सोहेल को पोकरण के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में भर्ती होते ही सोहेल की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी. जिसके बाद एक सोहेल का एक भाई चिकित्सक को बुलाने गया तो चिकित्सक ने सोहेल के भाई को वापस भेज दिया.

पढ़ेंःराजस्थान : वेंटिलेटर का प्लग निकालकर चलाया कूलर, मरीज की मौत

ठीक से इलाज ना होने के चलते मासूम सोहेल ने दम तोड़ दिया. मासूम की हुई मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया. साथ ही चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details