पोकरण (जैसलमेर).पुलिस थाना साकड़ा में सोलर कंपनी के कर्मचारियों ने प्लांट में 11 मार्च को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 6 पंखे और चोरी के काम में इस्तेमाल की गई. जीप को भी जप्त कर लिया. कंपनी की ओर से सिक्योरिटी अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 मार्च को रात्रि में 7 से 8 बजे ब्लॉक नंबर 19 में लगी आईडीटी पर तांबे की रोड पर 16 मार्च को ब्लॉक नंबर 13 से 80 मीटर एसी डीसी केबल चोरी हो गई.
सोलर प्लांट में चोरी प्रकरण का खुलासा: आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो और पंखे बरामद
पुलिस थाना साकड़ा में सोलर कंपनी के कर्मचारियों ने प्लांट में 11 मार्च को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 6 पंखे और चोरी के काम में इस्तेमाल की गई. जीप को भी जप्त कर लिया. कंपनी की ओर से सिक्योरिटी अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 मार्च को रात्रि में 7 से 8 बजे ब्लॉक नंबर 19 में लगी आईडीटी पर तांबे की रोड पर 16 मार्च को ब्लॉक नंबर 13 से 80 मीटर एसी डीसी केबल चोरी हो गई.
पढ़ें:बाइक पर डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया. टीम में थाना अधिकारी हनुमाना राम, नीमदान गोपाल सिंह, विशाल दान, ओमप्रकाश व तकनीकी सहायता हेतु साइबर सेल प्रभारी मुकेश बीरा, भीमराव सिंह की टीम का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी हुए 6 पंखे और चोरी में प्रयुक्त वाहन जीप जप्त की गई. साथ ही, आरोपी भोमाराम पुत्र गोवर्धन राम जाट निवासी पाटियाल पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया.