जैसलमेर.पोकरण स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 36 लाख रुपए की सड़कों की सौगात दी है. पोकरण में इस वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ 36 लाख की लागत से 23 किमी सड़कों का डामरीकरण से क्षेत्र का विकास होता नजर आएगा. पोकरण के ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के सुदृढ़ीकरण करने के उद्देश्य से पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 23 किमी सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा. क्षेत्रीय विधायक एवं अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद की अनुशंसा पर राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने 2 करोड़ 36 लाख रुपए की डामरीकरण की स्वीकृति दी है.
जैसलमेर: पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 2.36 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी सड़कें - पोकरण विधानसभा क्षेत्र
जैसलमेर में पोकरण स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने पोकरण विधानसभा क्षेत्र को 2 करोड़ 36 लाख रुपए की सड़कों की सौगात दी है. पोकरण में इस वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ 36 लाख की लागत से 23 किमी सड़कों का डामरीकरण से क्षेत्र का विकास होता नजर आएगा.
यह भी पढ़े:विधायक वाजिद अली के पोस्टर लगी गाड़ी से मिला कथित गोमांस, विधायक ने कहा- बदनाम करने की साजिश
इन सड़कों के नवीनीकरण के बाद क्षेत्र वासियों का आवागमन सुगम हो सकेगा. सड़कों के निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी. पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने पोकरण विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य की स्वीकृति के साथ ही पोकरण विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का आभार जताया. पोकरण विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से पोकरण विधान सभा क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत ही गंभीर है. जिसके कारण लोगों को सड़कों के अभाव में लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने पोकरण विधान सभा क्षेत्र में 2 करोड़ 36 लाख रुपए की घोषणा के साथ ही लोगों ने विधायक का आभार जताया.