पोकरण (जैसलमेर):पोकरण (Road accident in Pokhran) के खेतोलाई गांव के पास जैसलमेर की तरफ से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी गाय को बचाते वक्त बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में तीन सवारों की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलते ही लाठी एसएचओ अशोक बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ी में फंसे घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर पोकरण उप जिला अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायल महिलाओं को जोधपुर रेफर किया गया.
बेकाबू फॉर्चूनर गाड़ी पलटने से 3 की मौत पढ़ें- Barmer NH Accident: हाईवा मोटरसाइकिल में भीषण भिड़ंत, बाइक सवार एक शख्स जिंदा जला दूसरे की भी मौत
पुलिस के अनुसार गाड़ी सवार मोहनगढ़ से देचू जा रहे थे. खेतोलाई गांव के पास अचानक गाय आगे आने से चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की. इसी पशोपेश में उसका संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर गाड़ी पलट गई. हादसे में दो पुरूष और एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों शव बुरी तरह से गाड़ी में फंसे थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.
तीनों शवों को लाठी अस्पताल लाया गया. पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी. लाठी पुलिस ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी ले जांच शुरू कर दी है.