पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण थाना क्षेत्र के सेलवी गांव के पास बुधवार देर रात एक बाइक असंतुलित होकर पुल से टकरा (Road Accident in Pokhran) गई. हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोकरण उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
कांस्टेबल मोहनलाल पालीवाल ने बताया कि बाइक सवार देचू से जैसलमेर की तरफ जा कहा था. सेलवी गांव के पास पुल पर सांकेतिक बोर्ड के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. उन्होंने बताया कि घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पोकरण उपजिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.