राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी करवाकर करा दी रजिस्ट्री, 2 लोग गिरफ्तार

जैसलमेर के पोकरण में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी करवाकर रजिस्ट्री करवा ली गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है.

पोकरण न्यूज  जैसलमेर न्यूज  क्राइम इन जैसलमेर  Crime in Jaisalmer  Jaisalmer News  Pokaran News  Registry  Fake
2 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2021, 9:59 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरण के अंतिम छोर पर स्थित नोख पुलिस थाना क्षेत्र के भारत-पाक सीमा से 60 किलोमीटर अंदर स्थित इंदिरा गांधी मुख्य नहर से निकलने वाली ब्रांच 75 सीडब्ल्यूबी पर स्थित मुरब्बों की फर्जी रजिस्ट्री को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह के निर्देशन नाचना वृत्ताधिकारी हुकमाराम बिश्नोई के सुपर विजन तथा नोख थाना अधिकारी मोहम्मद हनीफ मय टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की ठगी का मामले को उजागर किया गया है. मामले में और भी खुलासे सामने होने की संभावना है.

पुलिस थाना टीम नोख ने कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी गोरखी राम पुत्र बेली राम चौधरी निवासी भुगनाड़ा (नूरपुर) के नाचना उपनिवेशन के तहत आवंटित खेत 75 सीडब्ल्यूबी मुरब्बा संख्या 113/04 वह अन्य इसी पर स्थित तीन नहरी मुरब्बा को साजिश के तहत लाॅकडाउन के समय फर्जी और कूट रचित मुख्तयारनामा तैयार कर फर्जी तरीके से बेचान कर दिए गए, जिसका पीड़ित ने नोख पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें:रामदेवरा में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से मास्क पहनने की अपील

इसके तहत मुख्तयारनामा की एफएसएल रिपोर्ट के अनुसार जांच करवाकर मुख्तयारनामा फर्जी पाए जाने पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा मुलजिम राजेंद्र कुमार पुत्र मोटलदास अरोड़ा निवासी अनूपगढ़ और हरचरण सिंह पुत्र खुशाल सिंह जट सिख निवासी 23 बीबी अनूपगढ़ को धारा- 420, 467, 468, 471 और 120 बीबी के तहत गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के खिलाफ तीन अन्य लोगों जो कि कांगड़ा निवासी हैं, जिनमें बलदेव चंद पुत्र रामचरण, प्रकाश चंद पुत्र किराडूराम तथा संजीव कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश द्वारा भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details