पोकरण (जैसलमेर).पोकरण के अंतिम छोर पर स्थित नोख पुलिस थाना क्षेत्र के भारत-पाक सीमा से 60 किलोमीटर अंदर स्थित इंदिरा गांधी मुख्य नहर से निकलने वाली ब्रांच 75 सीडब्ल्यूबी पर स्थित मुरब्बों की फर्जी रजिस्ट्री को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह के निर्देशन नाचना वृत्ताधिकारी हुकमाराम बिश्नोई के सुपर विजन तथा नोख थाना अधिकारी मोहम्मद हनीफ मय टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की ठगी का मामले को उजागर किया गया है. मामले में और भी खुलासे सामने होने की संभावना है.
पुलिस थाना टीम नोख ने कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी गोरखी राम पुत्र बेली राम चौधरी निवासी भुगनाड़ा (नूरपुर) के नाचना उपनिवेशन के तहत आवंटित खेत 75 सीडब्ल्यूबी मुरब्बा संख्या 113/04 वह अन्य इसी पर स्थित तीन नहरी मुरब्बा को साजिश के तहत लाॅकडाउन के समय फर्जी और कूट रचित मुख्तयारनामा तैयार कर फर्जी तरीके से बेचान कर दिए गए, जिसका पीड़ित ने नोख पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया.