राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रैपर बादशाह और आस्था गिल गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे जैसलमेर - राजस्थान न्यूज

रैपर बादशाह और सिंगर आस्था गिल अपने अगले गाने की शूटिंग करने जैसलमेर पहुंचे. दोनों स्टार्स ने अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाए और उनको ऑटोग्राफ भी दिए.

rapper badshah,  aastha gill
रैपर बादशाह और आस्था गिल गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे जैसलमेर

By

Published : Mar 5, 2021, 1:57 AM IST

जैसलमेर.देश के मशहूर रैपर जिनके वंदे मातरम, डीजे वाले बाबू, अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे कई गानों ने धूम मचाई हुई है. वो इन दिनों जैसलमेर आये हुए हैं. बादशाह के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों एवं एलबम में अपनी आवाज के कारण विशेष पहचान बना चुकी आस्था गिल भी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बादशाह इन दिनों एक गाने की शूटिंग के सिलसिले में स्वर्णनगरी जैसलमेर में है और जैसलमेर की कई लोकेशन पर इस गाने का वीडियो शूट किया जा रहा है.

पढ़ें:पूर्व विधायक ने बताया जान को खतरा, SP से Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान करने की लगाई गुहार

हालांकि वो किस गाने की शूटिंग कर रहे हैं. इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है. लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जैसलमेर के सम के रेतीले धोरों और की अमरसागर स्थित एक लोकेशन पर इसकी शूटिंग की गई है और आगामी 1 से 2 दिनों तक अन्य लोकेशन पर इसकी शूटिंग होने की जानकारी है.

वहीं ये दोनों स्टार सम रोड स्थित होटल रंग महल में रुके हुए हैं, जहाँ इनके कई प्रशंसक इनकी एक झलक देखने तो कोई फ़ोटो खिंचवाने पहुंचे तो बादशाह और आस्था ने उन्हें नाराज नहीं किया और अपने फैन्स के साथ फोटो खिंचवाये और ऑटोग्राफ भी दिए. गौरतलब है कि बादशाह का नया गाना 'फ्लाई' (Fly) 5 मार्च को रिलीज़ होने वाला है. जिसमें उनके साथ बिग बॉस फेम शहनाज गिल भी दिखाई देंगी और यह गाना मनाली की वादियों में फ़िल्माया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details