जैसलमेर.कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को होटल सूर्यगढ़ के बाहर प्रेस कॉन्फेंस की. जिसमें उन्होंने प्रियंका वाड्रा के राम मंदिर से जुड़े जारी विशेष बयान को साझा किया. सुरजेवाला ने बागी विधायकों को लेकर कहा कि पहले वे खट्टर सरकार की आवभगत छोड़ें, बीजेपी का सुरक्षा चक्र छोड़ें तो वापसी पर बात होगी.
इस दौरान उन्होंने राम मंदिर शिलान्यास पर बोलते हुए कहा कि रामायण में दुनिया की अमिट धारणा है. भगवान राम सीता सहित सभी हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा रहे हैं. देश में रामकथा अलग-अलग रूपों में देखी जा रही है. राम का चरित्र सर्वांगीण है और राम सभी के हैं. गांधी के 'रघुपति राजा राम' सबको सम्मति देने वाली है. वहीं क्या भाजपा राजनीति में धर्म के पालन कर रही है, इस पर सुरजेवाला ने कहा कि मंदिर के शिलान्यास के ठीक 24 घंटे पहले कोई बयान नहीं देना चाहता. बस इतना कहना चाहूंगा कि राजनीति में धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं होने चाहिए, यही मर्यादा है.
BJP पर जमकर साधा निशाना...
वहीं, बागी कांग्रेस विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले वे खट्टर सरकार की आवभगत छोड़ें, पहले बीजेपी का सुरक्षा चक्र छोड़ें तो वापसी पर बात होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आए दिन गैंगरेप हो रहे हैं, मारपीट हो रही है. उसके लिए पुलिस उपलब्ध नहीं, लेकिन बागी विधायकों की सुरक्षा के लिए हजार पुलिसकर्मी लगा रखे हैं. इनको क्यों सुरक्षा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें.LIVE : बागी विधायकों के लिए पहली शर्त, भाजपा की मेहमाननवाजी छोड़ करें वार्तालाप- सुरजेवाला