पोकरण (जैसलमेर). जिले के रामदेवरा गांव पिछले 20 दिनों से भी अधिक समय से रामदेवरा क्षेत्र में कर्फ्यू से हालात देखने को मिल रहे हैं. इस कारण सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद हैं. संक्रमित महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार की तरफ से लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वो अपने अपने घरों में रहे. ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर रहने वाले पशुओं के सामने चारे और पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.
पिछले लंबे समय से इन पशुओं को पर्याप्त मात्रा में खाने का चारा नहीं मिलने से कई पशु अकाल दम तोड़ चुके हैं. ऐसे में रामदेवरा पुलिस स्टाफ की तरफ से रामदेवरा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छंद विचरण करने वाली गायों के लिए पिछले एक सप्ताह से चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिन विभिन स्थानों पर पशुओं का जमावड़ा रहता है उन स्थानों पर पुलिस की तरफ से गाड़ी में चारा भरकर उन्हें डलवाया जा रहा है ताकि इन पशुओं को खाने का चारा मिल सके.