राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में रामदेवरा मेले की मंगला आरती के साथ हुई शुरूआत - Mangala Aarti in Ramdevra fair

जैसलमेर में बाबा रामदेव जी के 635वें भादवा मेले की शुरूआत रविवार से हो गई है. ब्रह्म मुहूर्त में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शना करने के लिए उमड़ पड़े. इस मौके पर यहां कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद भी पहुंचे.

Ramdevra fair in Jaisalmer, 635वां भादवा मेला

By

Published : Sep 1, 2019, 10:44 AM IST

जैसलमेर. सामाजिक समरसता के प्रतीक और लाखों लोगों के आराध्यदेव बाबा रामदेव जी के 635वें भादवा मेले की शुरूआत रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में हुई. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शना करने के लिए उमड़ पड़े.

जैसलमेर में रामदेवरा मेले की रविवार से हुई शुरूआत

इस मौके पर बाबा रामदेव जी की समाधि पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, गादीपति राव भोम सिंह तंवर, जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदेव और पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ द्वारा अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई.

पढ़ें: केंद्र की 'आयुष्मान' का राजस्थान में दस्तक...लेकिन प्रदेश में इस नाम से गहलोत करेंगे लॉन्च

इस दौरान पूरा रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने अपने आराध्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कई स्वरचित जयकारे लगाए. इसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

पढ़ें: ज्यादा यात्री भार के चलते स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में किया गया विस्तार

गौरतलब है कि भादवा मेले में 50 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है. मेले में ग्राम पंचायत, प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मेले में करीब दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सफाई, चिकित्सा और रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details