जैसलमेर.मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता व लोक सेवा प्रबंधन विभाग कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया बुधवार को जैसलमेर के रामदेवरा पहुंचे हैं. यहां आने के बाद कैबिनेट मंत्री ने बाबा रामदेव की समाधि पर सपरिवार पूजा-अर्चना करके देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा-अर्चना की.
कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया पहुंचे रामदेवरा मंत्री के रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा पुलिस थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी ने उनकी अगवानी की. बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने के पश्चात समाधि समिति कार्यालय में समिति के पदाधिकारियों की ओर से उनका सम्मान किया गया.
भदौरिया ने कहा कि पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी का परचम लहराया है और आने वाले अन्य चुनाव में भी बीजेपी सभी जगह अच्छा प्रदर्शन करेगी. साथ ही उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दुदर्शिता के कारण भारत जैसे विशाल देश में भी कोरोना संक्रमण पर अब तक बेहतर तरीके से काबू पाया गया है और आने वाले दिनों में कोरोना पूरा तरह खत्म हो जाएगा.
पढ़ें:आज जयपुर मना रहा 293वां स्थापना दिवस, CM गहलोत ने दी शहरवासियों को शुभकामनाएं
उन्होनें कहा कि भारत सरकार तेजी से वैक्सीन बनाने सहित अन्य पहलुओं पर कार्य कर रही है. वहीं उन्होनें कहा कि बाबा रामदेव की पावन स्थली पर आकर उन्हें काफी शांति की अनुभूति मिल रही है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया आज से अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर जैसलमेर आए हुए हैं. जहां आगामी कुछ दिन वे जैसलमेर में रूकेंगे और यहां के धोरों, कलात्मक हवेलियों , सोनार किले सहित अन्य प्रर्यटन स्थलों पर भ्रमण करेगें और साथ ही भारत-पाक सीमा स्थित तनोट माता मंदिर के दर्शनों के लिए भी जाएंगे.