राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात के कार्यकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल पहुंचे रामदेवरा, परिवार संग की पूजा-अर्जना - हार्दिक पटेल पहुंचे रामदेवरा

गुजरात के कार्यवाहक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल अपने परिवार के साथ रविवार को धार्मिक स्थल रामदेवरा पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि पर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की.

pokaran news, gujarat state congress president, Ramdevra religious place
गुजरात के कार्यकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल पहुंचे रामदेवरा

By

Published : Nov 29, 2020, 9:52 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).गुजरात के कार्यवाहक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल अपने परिवार के साथ रविवार को धार्मिक स्थल रामदेवरा पहुंचे. यहां बाबा रामदेव की समाधि पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके खुशहाली की कामना की. गुजरात कांग्रेस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बाबा की समाधि के साथ डाली बाई की समाधि के भी दर्शन किए. रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

गुजरात के कार्यकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक पटेल पहुंचे रामदेवरा

उन्होंने रामदेवरा के अन्य दर्शनीय स्थलों का भी घूम कर भ्रमण किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेता साबिर खान लोहारकी नितेश छंगाणी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे. उन्होंने विशेष भेंट में कहा कि युवा वर्ग के लोगों को राजनीति में आगे आना चाहिए. सथ ही स्वच्छ राजनीति करनी चाहिए. इन दिनों राजस्थान में पंचायती चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के पास अच्छा मौका है. अभी आगे आकर राजनीति में अपना भविष्य बनाएं. राजस्थान का अपनापन की भावना देखकर वे काफी प्रभावित हुए हैं.

सरकारी भवन जर्जर अवस्था में...

शहर के विभिन्न मोहल्लों और वार्डों में नगरपालिका द्वारा सरकारी खजाने का उपयोग करते हुए सरकारी भवनों का निर्माण करवाया गया. इन भवनों के निर्माण में लाखों, करोड़ों रुपए खर्च भी किए गए, लेकिन इन दिनों यह सरकारी भवन जर्जर अवस्था में पहुंचने लगे हैं. कई स्थानों पर तो यह सरकारी भवन जर्जर हो चुके हैं. कई स्थानों पर सार संभाल नहीं होने के कारण जर्जर होने के कगार पर है. लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर नगरपालिका द्वारा इन भवनों का निर्माण करवाया गया था. वहीं इन सरकारी भवनों की ओर न तो नगरपालिका द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है और न ही प्रशासन इनकी सुध ले रहा है. इसके कारण लाखों रुपए की लागत से बने यह सरकारी भवन दिनों दिन क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अलवर: ढाई करोड़ की 'मनगढ़ंत' लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार...पीड़ित प्रमोद ही था सूत्रधार

करोड़ रुपए की लागत से बने मैरिज हॉल बेकार पड़े...

नगरपालिका के गत बोर्ड द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में 25 लाख रुपए की लागत से चार स्थानों पर मैरिज हॉल का निर्माण करवाया गया था. 25 लाख रुपए की लागत से शहर के खींवज मगरा, रामदेव कॉलोनी, पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे और मालियों का वास में मैरिज हॉल का निर्माण करवाया गया था. ऐसे में एक करोड़ की लागत से निर्मित इन चारों मैरिज हॉल की सरकार द्वारा कोई सार संभाल नहीं की गई है. इसके कारण इन दिनों यह मैरिज हॉल अपने मूल अस्तित्व को खोने लगे हैं. न तो इनकी सार संभाल हो रही है और न ही इन भवनों का उपयोग हो रहा है. इसके कारण इन दिनों इन सभी भवनों पर ताले लगे हुए हैं.

करोड़ रुपए की लागत से बने मैरिज हॉल बेकार पड़े

कई सभा भवन बेकार पड़े...

नगरपालिका बोर्ड तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा कई सभा भवन स्वीकृत कर विभिन्न वार्डों में सभा भवनों का भी निर्माण करवाया गया है. इसमें प्रति सभा भवन 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन इन सभा भवनों के निर्माण के बाद से एक बार भी इसका उपयोग नहीं हुआ है. इसके कारण कई सभा भवन जर्जर हालत में पहुंच गए हैं. ऐसे में कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी इन सभा भवनों की सार संभाल नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details