राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी, तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ी - पोकरण बारिश न्यूज

जैसलमेर के पोकरण में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. बुधवार से शुरू हुई दूसरे दिन भी थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ तापमान में 10 से15 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. वहीं बे-मौसम बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

Pokaran rain news, जैसलमेर न्यूज

By

Published : Nov 14, 2019, 7:49 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).धोरों की धरा में गुरुवार को दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा. जिससे सरहदी जिले में शिमला सा नजारा देखने को मिल रहा है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में 10 से15 डिग्री गिरावट आने से सर्दी के तेवर तेज हो गए हैं. जिससे लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.

पोकरण में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी

बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों को दिन में भी लाइटों का सहारा लेना पड़ रहा है. बारिश के चलते सुबह विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, किसानों की फसल बर्बाद

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से परमाणु नगरी में बुधवार को अल सुबह शुरू हुई बारिश का दौर लगातार जारी है. लगातार ठंडी हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से तापमान में 10 से 15 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बिन मौसम हुई बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. बारिश से जीरे की फसल में भारी खराबे का अंदेशा लगाया जा रहा है. वही सर्दी के तेवर तेज होने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details