पोकरण (जैसलमेर).धोरों की धरा में गुरुवार को दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा. जिससे सरहदी जिले में शिमला सा नजारा देखने को मिल रहा है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में 10 से15 डिग्री गिरावट आने से सर्दी के तेवर तेज हो गए हैं. जिससे लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.
बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों को दिन में भी लाइटों का सहारा लेना पड़ रहा है. बारिश के चलते सुबह विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.