पोकरण (जैसलमेर).सावन का महीना बिना बरसात के निकल जाने के बाद आखिरकार शनिवार को परमाणु नगरी में इंद्रेदेव मेहरबान हो ही गए. अलसुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही से बारिश आने की उम्मीद बंधने लगी थी. सुबह 9 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ और देखते ही देखते कुछ ही देर में बारिश काफी तेज हो गई.
शहर में इस सीजन की सबसे तेज बारिश होने से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ शहर की सड़कें पानी के कारण दरिया बन गईं. शहर के भीतरी भागों में कई जगह जलभराव भी देखने को मिला. वहीं, बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. बारिश होने से रामदेवरा आ रहे पैदल श्रद्धालुओं को भी रास्ते में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.