राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी का 3 दिवसीय जैसलमेर का निजी दौरा हुआ रद्द - जैसलमेर की ताजा खबर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का शुरू होने वाला 3 दिवसीय निजी जैसलमेर दौरा अचानक रद्द हो गया है. हांलाकि दौरा रद्द होने का कारण अभी तक पता नहीं चला है.

jaisalmer news, rajasthan , जैसलमेरल न्यूज, राजस्थान न्यूज
राहुल गांधी का जैसलमेर का निजी दौरा हुआ रद्द

By

Published : Nov 11, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 8:21 AM IST

जैसलमेर.कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी का बुधवार से शुरू होने वाला तीन दिवसीय निजी जैसलमेर दौरा अचानक रद्द हो गया है. हालांकि अभी तक दौरा रद्द होने के पीछे क्या कारण है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

बता दें कि राहुल गांधी के दौरे रद्द होने की डजानकारी सुबह ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व अन्य एजेंसियों व कांग्रेस के नेताओं को मिली है. वहीं दौरे की आगामी तारीखों के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

साथ ही उनके जैसलमेंर दौरे के लिए विशेष तैयारिया की गई थी व रेतीले धोरों में खास तौर पर टेंटो को लगाया गया था. जहां उनके एक रात रुकने की व्यवस्था की गई थी, इसके साथ ही राहुल गांधी के रहने की व्यवस्था सम रोड़ स्थित होटल सूर्यगढ़ में की गई थी.

पढ़ें:कोविड वार्ड शुरू करने की मांग लेकर गए कांग्रेस नेता का चढ़ा पारा, डॉक्टर को धमकाया

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राहुल गांधी प्रियंका गांधी के बच्चों व उनके 2 दोस्तों के साथ बुधवार सुबह यहां आने वाले थे. गौरतलब है कि राहुल गांधी की सुरक्षा का CRPF दस्ता भी मंगलवार को जैसलमेर आ गया था, लेकिन अचानक उनका प्रस्तावित जैसलमेर निजी दौरा रद्द हो गया है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details