जैसलमेर. पंजाब के मुख्यमंत्री इन दिनों राजस्थान के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान जोधपुर से रवाना होकर सड़क मार्ग से स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर टीना डाबी समेत प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी परम्परागत रूप से अगवानी (Tina Dabi welcomed Punjab CM in Jaisalmer) की.
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने परिवार के साथ निजी यात्रा के तहत स्वर्णनगरी जैसलमेर भ्रमण पर आए हैं. जैसलमेर पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम जैसलमेर जिले के विश्व विख्यात सम पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर टीना डाबी समेत प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी निजी यात्रा पर जैसलमेर आए हैं. वे दो दिन जैसलमेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे. साथ ही रात्रि विश्राम जैसलमेर में ही करेंगे. इसके बाद शनिवार को दोपहर 12 बजे वे हवाई मार्ग से चंडीगढ़ लौटेंगे.
पढ़ें:धोरों की धरती पर पहुंच रहे सेलिब्रिटीज, पंजाब के सीएम और केंद्रीय मंत्री भी राजस्थान में मनाएंगे नया साल
गौरतलब है कि इन दिनों जैसलमेर में सेलिब्रिटिज का जमावड़ा लगा हुआ है. पंजाब के सीमए भगवंत मान नहीं नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ जैसलमेर में आई हुई हैं. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी जैसलमेर में ही अपना नया साल बिताने पहुंचे हुए हैं.
पढ़ें:नववर्ष 2023 का स्वागत करने बड़ी संख्या में स्वर्णनगरी पहुंच रहे सैलानी, होटल्स व रिसॉर्ट्स फुल
विक्की और कैट का यहीं पर नया साल सेलिब्रेट करने का प्लान है. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसलमेर के मनोहारी दृश्य शेयर किए हैं. बता दें कि दोनों ने पिछले साल 9 दिसंबर को शादी की थी. हालांकि अन्य सेलेब्स की तरह इनकी डेटिंग को लेकर किसी को अंदाजा भी नहीं था. जैसलमेर में सेलेब्स के अलावा देशी-विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. हालात ये हैं कि शहर के अधिकतर होटल्स और रिसोर्ट्स भर चुके हैं. लोगों को बुकिंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां पावणों के पधारने के साथ ही होटल और रिसोर्ट संचालकों ने मनोरंजन की भी विशेष व्यवस्था की है.