जैसलमेर. जिले के अन्नदाता नहरों में सिंचाई पानी की मांग को लेकर नहरी क्षेत्र जीरो आरडी पर पिछले 14 दिनों से विरोध एवं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जो आज 15वें दिन भी जारी है. 17 फरवरी बुधवार से 5 किसानों द्वारा भूख हड़ताल शुरू की गई थी, जिसमें आज गुरुवार को पांच और किसान शामिल हुए हैं और अब कुल 10 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि फसले लगभग बर्बाद होने की कगार में है.
वहीं अब स्थानीय निवासियों के साथ ही मवेशियों के लिए पीने के पानी की भी समस्या हो रही है. ऐसे में उनका कहना है कि चाहे कुछ हो जाए लेकिन जब तक नहरों में पूरा पानी नहीं मिलता तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी और रोजाना भूख हड़ताल पर बैठने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने कहा कि 15 दिनों से जीरो आरडी पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. नहरों में पानी नहीं मिलने के कारण मजबूर हो कर उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है.