जैसलमेर:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र 26 व 27 सितम्बर को जैसलमेर की प्रस्तावित यात्रा पर आएंंगे. जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में उपराष्ट्रपति और राज्यपाल ठहरेंगे.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र की यात्रा के चलते सर्किट हाउस के अच्छे दिन आ गए है. प्रस्तावित यात्रा के चलते सर्किट हाउस में विभिन्न सौन्दर्यकरण कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें- राजस्थान में बदल रहे सियासी समीकरण, राहुल गांधी का संदेश लेकर सीपी जोशी से मिलने पहुंचे पायलट!
सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं के प्रभारी यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने बताया कि वीआईपी कमरों के रंग रोगन के साथ ही बिजली के कार्य और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं वीआईपी विजिट के प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही है. उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति 26 सितंबर को जैसलमेर आएंगे. जिसके बाद भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर के दर्शन करेंगे और लोंगेवाला स्थित वॉर म्यूजियम का अवलोकन करेंगे साथ ही सीमा पर तैनात जवानों से चर्चा भी करेंगे.