जैसलमेर. देश और विदेश में अपनी विशेष पहचान रखने वाली स्वर्णनगरी जैसलमेर का विश्व विख्यात मरू महोत्सव इस बार कोरोना के कारण स्थगन की बातें सामने आई थीं. जिसके बाद जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर और जैसलमेर विधायक ने इस बार भी मरू महोत्सव के आयोजन करवाने की अनुमति के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. यदि सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को अनुमति मिलती है, तो आगामी 25 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन हो सकेगा. इसमें देशभर से सैलानी हिस्सा लेंगे और 3 दिवसीय महोत्सव में जैसलमेर और राजस्थान की संस्कृति से रूबरू होंगे.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जैसलमेर में कोरोना संक्रमण बिल्कुल थम सा गया है और रोज होने वाली कोरोना जांच में भी पिछले कई दिनों से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है या कभी कभार ही कोई इक्का-दुक्का पॉजिटिव मामला सामने आ रहा है. ऐसे में मरु मेले के आयोजन की संभावनाएं बन रही है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जिले में जनवरी माह में केवल 10 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. ऐसे में जिले में कोरोना लगभग समाप्त हो चुका है.