राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में विश्व विख्यात मरू महोत्सव के आयोजन को लेकर सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

जैसलमेर कलेक्टर और विधायक ने इस बार मरू महोत्सव के आयोजन करवाने की अनुमति के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. यदि सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को अनुमति मिलती है, तो आगामी 25 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन हो सकेगा. कोरोना वायरस के कारण महोत्सव पर रोक लाग दी गई थी.

jaisalmer news, world famous maru festival
विश्व विख्यात मरू महोत्सव के आयोजन को लेकर सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

By

Published : Feb 5, 2021, 11:11 PM IST

जैसलमेर. देश और विदेश में अपनी विशेष पहचान रखने वाली स्वर्णनगरी जैसलमेर का विश्व विख्यात मरू महोत्सव इस बार कोरोना के कारण स्थगन की बातें सामने आई थीं. जिसके बाद जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर और जैसलमेर विधायक ने इस बार भी मरू महोत्सव के आयोजन करवाने की अनुमति के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. यदि सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को अनुमति मिलती है, तो आगामी 25 से 27 फरवरी तक मरू महोत्सव का आयोजन हो सकेगा. इसमें देशभर से सैलानी हिस्सा लेंगे और 3 दिवसीय महोत्सव में जैसलमेर और राजस्थान की संस्कृति से रूबरू होंगे.

विश्व विख्यात मरू महोत्सव के आयोजन को लेकर सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जैसलमेर में कोरोना संक्रमण बिल्कुल थम सा गया है और रोज होने वाली कोरोना जांच में भी पिछले कई दिनों से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है या कभी कभार ही कोई इक्का-दुक्का पॉजिटिव मामला सामने आ रहा है. ऐसे में मरु मेले के आयोजन की संभावनाएं बन रही है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जिले में जनवरी माह में केवल 10 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. ऐसे में जिले में कोरोना लगभग समाप्त हो चुका है.

यह भी पढ़ें-अजमेर- 950 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार...संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का प्रबंधक है विक्रम

वहीं पर्यटन व्यवसाय और जैसलमेर की अर्थव्यवस्था के लिए मरू महोत्सव अहम है. इसलिए सभी ने मिलकर कोरोना काल में इसके सफल आयोजन का मन बनाया है और हम चाहते हैं कि कोरोना काल में भव्य मरू महोत्सव का आयोजन कर हम देश में एक संदेश दे और जैसलमेर ब्रांड को सबके सामने लाएं. जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने सभी जिलेवासियों को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी की ओर से मरू महोत्सव के आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के बाद मरू महोत्सव आगामी दिनों में आयोजित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details