राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

23 दिसंबर को जैसलमेर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू! विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी भाग - Rajasthan Hindi news

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 23 दिसंबर को जैसलमेर दौरा प्रस्तावित है. यहां राष्ट्रपति मुर्मू जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाले भारतीय सेना के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगीं. दौरे के लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 2:53 PM IST

जैसलमेर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगामी 23 दिसंबर को जैसलमेर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर राजधानी जयपुर से जैसलमेर तक तैयारियां की जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू 23 दिसंबर को जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाले भारतीय सेना के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जैसलमेर आ रहीं हैं. हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन सभी संबंधित विभागों ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

यात्रा कार्यक्रम को लेकर राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जयपुर स्थित शासन सचिवालय में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में जैसलमेर जिला कलेक्टर आषीष गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भी वीसी के माध्यम से जुड़े. इस बैठक में मुख्य सचिव शर्मा ने सभी विभागों को राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर आपसी समन्वय बनाकर सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यावस्था को लेकर भी माकूल प्रबंध करने के निर्देश दिए.

पढ़ें. सीएम बनने के बाद पहली बार भरतपुर आएंगे भजनलाल, गोवर्धन पहुंच करेंगे गिरिराज जी के दर्शन

उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लेकर राष्ट्रपति भवन से मिले सभी निर्देशों की पालना की जाए. इस दौरान प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन दिनेश कुमार ने प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम और व्यवस्थाओं की जानकारी दी. बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. जैसलमेर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लिया.

संबंधित विभागों ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा :बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी 23 दिसंबर को एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन की लाभार्थी महिलाओं से संवाद करेंगीं. सूत्रों की मानें तो यह कार्यक्रम जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें करीब 50 हजार लाभार्थी महिलाओं से राष्ट्रपति संवाद करेंगीं. इसी बीच मंगलवार सुबह जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचकर वहां का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आने की भी संभावना :बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार जैसलमेर आ रहीं हैं. इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति से पहले राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भी जैसलमेर आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details