जैसलमेर. जिले में आगामी 24 से 27 फरवरी तक विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन होने वाला है. ऐसे में जैसलमेर को इन दिनों खास तरीके से सजाया जा रहा है. साथ ही शहर की साफ-सफाई के साथ नगर परिषद को मरू महोत्सव के शहर स्थित आयोजन स्थलों को तैयार करने और शहर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं, जिसको लेकर नगर परिषद की विभिन्न टीमें भी इस में जुट गई है.
नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया की आगामी मरू महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार शहर के आयोजन स्थलों गड़ीसर झील, सोनार दुर्ग, शहीद पूनमसिंह स्टेडियम सहित डेडानसर मैदान पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों शहर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है, ऐसे में मरू महोत्सव में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.