राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में मरू महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर - Latest hindi news of jaisalmer

जैसलमेर में आगामी 24 से 27 फरवरी तक विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन होने वाला है. इसको लेकर कलेक्टर ने नगर परिषद को शहर को और अधिक सुंदर बनाने के निर्देश जारी किए है.

Preparations in Jaisalmer Maru Festival, मरू महोत्सव को लेकर जैसलमेर में तैयारियां
मरू महोत्सव को लेकर जैसलमेर में तैयारियां

By

Published : Feb 19, 2021, 7:06 PM IST

जैसलमेर. जिले में आगामी 24 से 27 फरवरी तक विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आयोजन होने वाला है. ऐसे में जैसलमेर को इन दिनों खास तरीके से सजाया जा रहा है. साथ ही शहर की साफ-सफाई के साथ नगर परिषद को मरू महोत्सव के शहर स्थित आयोजन स्थलों को तैयार करने और शहर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं, जिसको लेकर नगर परिषद की विभिन्न टीमें भी इस में जुट गई है.

मरू महोत्सव को लेकर जैसलमेर में तैयारियां

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया की आगामी मरू महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार शहर के आयोजन स्थलों गड़ीसर झील, सोनार दुर्ग, शहीद पूनमसिंह स्टेडियम सहित डेडानसर मैदान पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों शहर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है, ऐसे में मरू महोत्सव में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.

आयुक्त मीणा ने बताया कि साफ-सफाई के साथ ही मरू महोत्सव के आयोजन को लेकर नगर परिषद की ओर से शहर के मुख्य चौराहों पर विभिन्न कलाकृतियों का अंकन किया गया है और कई प्रकार के स्लोगन भी लिखवाए गए हैं, ताकि जैसलमेर आने वाले सैलानियों को शहर और अधिक सुंदर दिखाई दे.

पढ़ें-केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़

गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद आयोजित होने वाले मरू महोत्सव को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी के साथ ही पूरा जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, पर्यटन व्यवसायियों के साथ ही जिलेवासी भी काफी उत्साहित है और महोत्सव को लेकर कई प्रकार की विशेष तैयारियां भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details