जैसलमेर. जिले में आगामी 28 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पंचायती राज चुनाव होने वाले हैं. चार चरणों में होने वाले इन चुनावों को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. पहले और दूसरे चरण के पंच-सरपंच चुनावों के नाम निर्देशन पत्र भी जमा हो चुके हैं.
पंचायती राज चुनावों को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी बता दें कि शुक्रवार को दूसरे चरण के चुनावों के लिए नाम वापसी होने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. वहीं तीसरे और चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण भी पूर्ण हो गया है. जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया जारी है और कोविड-19 से संबंधित सभी निर्देशों की पालना हो ये सुनिश्चित किया जा रहा है.
कलेक्टर मोदी ने बताया कि इस बार के चुनावों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन और मतदान दिवस पर किन-किन बातों का विशेष ध्यान देना है, इसके बारे में विस्तार से निर्देश दिए गए ह. जिससे कि कोरोना संक्रमण न फैले. इसका ध्यान रखते हुए मतदान सम्पन्न करवाये जा सके.
ये पढ़ें:अलवरः बानसूर में महिला सरपंच प्रत्याशी का नामांकन वापस होने पर समर्थकों ने किया हंगामा
जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल को उनकी सुरक्षा से संबंधित सभी जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया है, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रख सके. वहीं इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवाएं ले सके और जिले में सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो.