राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: प्रसाद विक्रेताओं ने की रामदेव समाधि स्थल पर प्रसाद चढ़ाने की मांग - पोकरण में लॉकडाउन का प्रभाव

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े तीर्थ स्थल के रूप में शुमार बाबा रामदेव की समाधि स्थल प्रसाशनिक आदेश से 7 सितंबर को खोल दिए गए थे, लेकिन समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं के प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध होने के कारण रामदेवरा क्षेत्र में प्रसाद की दुकान चलाने वाले लोगों के सामने अभी रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है. ऐसे में ये दुकानदार प्रशासन से प्रसाद चढ़ाने की अनुमति मांगी है.

Pokaran news, Ramdev Samadhi Sthal, Prasad vendors demand
प्रसाद विक्रेताओं ने की रामदेव समाधि स्थल पर प्रसाद चढ़ाने की मांग

By

Published : Nov 3, 2020, 12:42 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े तीर्थ स्थल के रूप में शुमार बाबा रामदेव की समाधि स्थल प्रसाशनिक आदेश से 7 सितंबर को खोल दिए गए थे, लेकिन समाधि स्थल पर श्रद्धालुओं के प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध होने के कारण रामदेवरा क्षेत्र में प्रसाद की दुकान चलाने वाले लोगों के सामने अभी रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है. ऐसे में प्रसाद विक्रेताओं द्वारा समाधि स्थल के अंदर प्रसाद चढ़ाने की अनुमति देने के संबंध में स्थानीय गणेश मंदिर में ग्राम सरपंच समंदर सिंह तंवर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.

इस संबंध में प्रसाद विक्रेताओं ने अपनी मांग रखी की समाधि स्थल खुल गया है. ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मुख्य प्रवेश द्वार के सामने या समाधि स्थल के अंदर यहां दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद चढ़ाने की अनुमति देनी चाहिए. वर्तमान समय में श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाना चाहते हैं, लेकिन समाधि स्थल के अंदर प्रसाद लेकर जाने की अनुमति नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ता है. ऐसे में उनकी दुकान से प्रसाद की बिक्री भी नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन: समस्या का हल बातचीत से निकलेगा, पटरियों पर नहीं: रघु शर्मा

लॉकडाउन के पश्चात से अब तक उनका काम धंधा पूर्ण रूप से ठप पड़ा है. इसलिए उनका रोजी-रोटी और घर-परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष आशु सिंह तवर सहित 3 दर्जन से अधिक व्यापारी गण उपस्थित रहे. सभी ने सर्वसम्मति से प्रशासनिक अधिकारियों से समाधि स्थल के अंदर प्रसाद चढ़ाने की अनुमति देने की मांग रखी है. इस अवसर पर रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर सहित तीन दर्जन से अधिक प्रसाद विक्रेता सहित अन्य दुकानदार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details