राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण में नौकरी दो या डिग्री वापस लो का पोस्टर का हुआ विमोचन - पोकरण जैसलमेर की खबर

जैसलमेर में पोकरण के फतेह मंजिल में मंगलवार को एनएसयूआई प्रदेश सचिव भोमसिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने 12 मार्च को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सांसद का घेराव करेंगे.

Jaisalmer news, rajasthan news, जैसलमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
नौकरी दो या डिग्री वापस लो का पोस्टर का हुआ विमोचन

By

Published : Mar 9, 2021, 8:50 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). शहर के फतेह मंजिल में मंगलवार को एनएसयूआई प्रदेश सचिव भोमसिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने 12 मार्च को दिल्ली में सांसद का घेराव कर विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ विरोध जताएंगे.

यह घेराव एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में किया जाएगा. वहीं, 11 मार्च को शाम 6 बजे एनएसयूआई के कार्यकर्ता अंबेडकर चौराहा से रवाना होंगे.

पढ़ें:सदन में उठी किसानों से जुड़ी मांगें, विधायक हरीश मीणा और बलवान पूनिया ने उठाया यह मुद्दा

बैठक में एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल छंगाणी, भंवरलाल लीलावत केलावा, दीपक छंगाणी, दुर्गेश लीलावत, लक्ष्मण, वेदप्रकाश, कनाराम, तेजकरण, इंद्राराम उजला, प्रताप, रमेश लीलावत, भोमराज, मुकेश, मोहम्मद शरीफ, गणेशराम, जसुदान, श्रवण आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों में दिए जा रहे भव्य रूप, स्थानीय लोक कलाकार देंगे अपनी नृत्यों की प्रस्तुती

पोकरण क्षेत्र में गुरुवार को महाशिव रात्रि पर्व को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. वहीं क्षेत्र के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही है. गुरुवार को शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारें गुजेंगें. वहीं, मंदिर के व्यवस्थापकों की ओर से शिव मंदिर को भव्य और आकर्षक रूप दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details