पोकरण (जैसलमेर). पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए पुलिस थाना परिसर में एक समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान भीषण सर्दी में परेशान हो रहे असहाय लोगों को नाश्ता करवाकर कंबल वितरित किए गए. कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे.
वहीं पुलिस थाने में गरीब महिलाओं को भी महिला पुलिस कर्मियों ने कंबल बांटे. पोकरण के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब पुलिस की ओर से इस प्रकार का आयोजन कर सराहनीय पहल की गई है. मामले में पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि उत्तरी भारत में हो रहे भारी हिमपात और बर्फबारी के चलते जयपुर सहित पूरे प्रदेश में तेज सर्दी पड़ रही है. जिससे गरीब और असहाय लोगों को सर्दी के समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.