राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: पुलिस की सकारात्मक पहल, जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल - Positive initiative of police

जैसलमेर जिले में पोकरण पुलिस ने ठंढ से ठिठुरते गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए हैं. पोकरण के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब इस प्रकार का आयोजन कर पुलिस की ओर से सराहनीय पहल की गई है. कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे.

जैसलमेर की खबर, blankets ditributed to poor families
पोकरण पुलिस ने ठंढ से ठिठुरते जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

By

Published : Jan 4, 2020, 1:39 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए पुलिस थाना परिसर में एक समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान भीषण सर्दी में परेशान हो रहे असहाय लोगों को नाश्ता करवाकर कंबल वितरित किए गए. कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल उठे.

पोकरण पुलिस ने ठंढ से ठिठुरते जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

वहीं पुलिस थाने में गरीब महिलाओं को भी महिला पुलिस कर्मियों ने कंबल बांटे. पोकरण के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब पुलिस की ओर से इस प्रकार का आयोजन कर सराहनीय पहल की गई है. मामले में पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि उत्तरी भारत में हो रहे भारी हिमपात और बर्फबारी के चलते जयपुर सहित पूरे प्रदेश में तेज सर्दी पड़ रही है. जिससे गरीब और असहाय लोगों को सर्दी के समय भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें:जैसलमेर: ACB ने IGNP के कार्यालय सहायक को 500 की रिश्वत के साथ दबोचा

जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों के आह्नान पर समाज सेवा के लिए आम गरीबों की सहायता और असहाय को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरित किए गए. जिसके लिए पूरे प्रदेश के पुलिस थाने में कार्यक्रमों का आयोजन कर उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद गरीब, असहाय, एकल दंपति सहित महिलाओं को कंबल वितरिण के बाद नाश्ता-पानी भी करवाया गया. इस अवसर पर शहर के समाज सेवी सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details