जैसलमेर.पंचायतीराज चुनाव 2020 के अंतर्गत जैसलमेर जिले की 2 पंचायत समितियों सम और मोहनगढ़ की 56 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदान प्रक्रिया सुबह 7ः30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगी. मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही ग्रामीण मतदाताओं की मतदान केंद्रों के आगे लंबी लाइनें दिखाई दी.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है और मतदान केंद्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पुलिसकर्मी द्वारा हाथ सेनेटाइज करवाये जा रहे हैं. साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है की सभी के मास्क पहना हो.