राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर की कार्रवाई, 23 लोग गिरफ्तार और बाइक भी जब्त - जैसलमेर में कोरोनावायरस

जैसलमेर के पोकरण में SHO सुरेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 23 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही कई बाइक भी जब्त की है.

jaisalmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  पोकरण में बाइक जब्त,  पोकरण में 23 लोग गिरफ्तार, पोकरण में कर्फ्यू,  जैसलमेर में कोरोनावायरस
23 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2020, 6:36 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले के पोकरण पुलिस ने कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई बाइक भी जब्त की है. सभी को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया. जहां से मजिस्ट्रेट ने सभी को जमानत पर रिहा किया गया है.

पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि पोकरण में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही बाहरी व्यक्तियों का शहर में प्रवेश निषेध है. वहीं शहरवासियो और ग्रामीणों की ओर से कर्फ्यू नियमों को धता बताकर शहर में बगैर मास्क और बाइक लिए घूम रहे थे.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: श्रमिकों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा रोडवेज, प्रबंध निदेश से ETV

जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को कार्रवाई कर 23 लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं करीब 10 वाहन चालकों के पास वाहनों के कागजात नहीं होने पर यातायात नियमों के तहत वाहनों को सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details