जैसलमेर. सरहद पर इन दिनों तनाव की हवा चल रही है, जिसका असर जिले पर भी पड़ा रहा है. पुलिस अलर्ट मोड पर है, और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा विशेष रूप से बढ़ा दी गई है. पुलिस की पैनी नजर अब हर संवेदनशील गतिविधियों पर बनीहुई है.
भारत पाक सीमा से सटे पुलिस थाने अलर्ट पर... संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा - जैसलमेर
जैसलमेर के सीमावर्ती इलाकों में भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस महकमा को मोर्चा बनाकर प्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है.
साथ ही अन्य इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां एक ओर पाकिस्तानी सीमा में हलचल काफी बढ़ सी गई है.वहीं सीमावर्ती जिले जैसलमेर थाने में भी पुलिस महकमा मोर्चा बनाकर प्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट हो गया है.
जिला मुख्यालय के सीमावर्ती थानों पर भी पुलिसकर्मियों को सभी प्रकार के हथियार भी उपलब्ध करवाए जा रहे है. पुलिस कर्मियों की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई है, और जोर दिया जा रहा है सीमा प्रहरियों से कंधे से कंधा मिलाकर अब सरहद की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई जाए.