पोकरण (जैसलमेर). नाचना थाना क्षेत्र में भड़ला फंटा के पास पुलिस से एक ट्रैक्टर ट्रॉली से 112 कट्टे डोडा पोस्त बरामद किए हैं. जिनका वजन 11 क्विंटल एक 30 किलो 200 ग्राम है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक जो एक बाल अपचारी है, उसे निरुद्ध कर लिया है.
थाना अधिकारी रमेश कुमार ढाका ने बताया कि भड़ला फंटा के पास पुलिस को एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी. जिसके चारों तरफ लोहे के पत्ते लगे हुए थे. संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकवा कर चेक किया, जिसमें डोडा पोस्त के 112 कट्टे मिले.
पढ़ें-भीलवाड़ा: टेंट के बर्तन धोते वक्त नाड़ी में डूबने से 2 युवकों की मौत