राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पोकरण में जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Pokaran news, Police arrested accused
पोकरण में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 10:00 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).भणियाणा क्षेत्र के बल्लूसिंह की ढाणी में आपसी खेत विवाद को लेकर गला दबाकर मारीपट कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई 2020 को सरहद बल्लूसिंह की ढाणी में आपसी खेत के विवाद में देवी पत्नी उर्जाराम और जोगाराम पुत्र उर्जाराम निवासी बल्लूसिंह की ढाणी के साथ पूर्व में षडयंत्र पूर्वक जान से मारने की नियत से घर में घुसकर घर से बाहर निकालकर खेत में ले जाकर गला दबाकर मारपीट कर जानलेवा हमला का प्रयास किया था. इस पर पुलिस ने धारा 341, 323, 307, 364, 447, 455, 427, 147, 149, 120बी भादस में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.

पोकरण में हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं 11 जुलाई को इलाज के दौरान देवी की मृत्यु होने पर धारा 302 भादस जोड़ी गई. वहीं हत्या का प्रकरण होने पर पूर्व में 2 पुरुष, 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था. वहीं प्रकरण को धारा 173(8) सीआरपीसी में पेण्डिंग रखा जाकर अनुसंधान किया गया. प्रकरण का त्वरित अनुसंधान कर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश पर बुधवार को नाबालिग और रावलराम पिसरान राणाराम निवासी बल्लूरसिह की ढाणी को अदालत में किया गया.

यह भी पढ़ें-ऑफिस में झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला का अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल तक दुष्कर्म

गुरुवार को मुखबीर सूचना पर थानाधिकारी खेताराम मय जाब्ताक द्वारा आरोपी खेमाराम पुत्र पीराराम निवासी बल्लूवसिंह की ढाणी को दस्तायाब कर पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार किया. इस पर धारा 341, 323, 302, 307, 364, 447, 455, 427, 147, 149, 120बी भादस में गिरफ्तार किया गया. अनुसंधान के बाद आरोपी खेमाराम को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. यह आरोपी खेमाराम थाना हाजा का हिस्ट्री शीटर है, जिसके खिलाफ पूर्व में थाना हाजा के रिकॉर्ड में कुल 21 प्रकरण दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details