जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम दो अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. थाना मोहनगढ़ और कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुल 9 किलो हेरोइन बरामद किया है. साथ ही 4 तस्करों को दबोचा. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 35 करोड़ रुपए है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन और डीआईजी राहुल प्रकाश के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर से आई विशेष पुलिस की टीम और जैसलमेर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर करीब 9 किलो हेरोइन पकड़ा है. जिसमें से 2 तस्करों को जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से पकड़ा गया है. इन दोनों तस्करों से पुलिस ने एक किलो होरोइन बरामद की है. अमृतलाल पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई निवासी पदमपुर सूरतगढ़ और रामचंद्र पुत्र राम बिश्नोई निवासी 7 बीएनएल मोहनगढ नाम है. इसी प्रकार माधोसिंह और जोगेन्द्र सिंह नाम के दो तस्करों को भी 8 किलो हेरोइन के साथ पुलिस ने जैसलमेर के अन्य इलाकों से पकड़ा है. पुलिस तस्करों से पूछताछ कर जैसलमेर की कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर इनसे जुड़े अन्य तस्करों के लिए भी जांच कर रही है.