पोकरण (जैसलमेर). जिला पुलिस ने सोमवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए आटा मील में दबिश दी. जहां से पुलिस को 153 किलो जर्दा बरामद हुआ है. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, परिवहन के साथ तम्बाकू की बिक्री और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत सोमवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि पोकरण के रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक आटा मील में जर्दा और पाउच तैयार किया जाता है.
यह भी पढ़ें-पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर गिरफ्तार किए 3 आरोपी, ढाई लाख रुपये और जेवरात बरामद
सूचना मिलने पर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक नारायण सिंह, कांस्टेबल सुभाष विश्रोई, सतीश, बाबूलाल, सवाई सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने आटा मील में दबिश देकर तलाशी ली, तो यहां एक व्यक्ति जर्दे के पाउच बनाता हुआ मिला.
इसके बाद जब उससे वैध कागजात के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं जब पुलिस ने यहां के कमरों की तलाशी ली, तो छत पर बने कमरे में छह बोरियां मिली. जांच करने पर उसमें 150 किलो जर्दा पाया गया.