पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेक्स रैकट का खुलासा किया है. जिसमें शामिल 2 महिलाओं और 1 पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. यह सेक्स रैकट शहर के समीप काफी लंबे समय से चला रहा है.
पुलिस सीओ मोटाराम चौधरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक, पोकरण जैसलमेर सड़क मार्ग के समीप एक निजी मकान में देह व्यापार चल रहा था. जिसमें पंजाब से आकर लड़कियां देह व्यापार कर रही थीं. इस पर पुलिस ने देर रात सूचना की पुष्टि करवाने के लिए कांस्टेबल को मकान पर भेजा. पुष्टि होने के बाद पुलिस वृताअधिकारी मोटाराम चौधरी के नेतृत्व में मकान पर दबिश दी गई.