राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'जनता को समस्या हुई तो आपके लिए समस्या खड़ी होगी' पोकरण विधायक ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी - Rajasthan Hindi news

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को चेताया कि 'आमजन के कार्यों में कोताही नहीं बरतें. जनता को समस्या हुई तो आपके लिए समस्या हो जाएगी.'

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 10:54 PM IST

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज

जैसलमेर.पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाठी व भादरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान उपखंड स्तरीय प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि 'आमजन को किसी भी कार्य के लिए मेरे पीछे किसी भी मठ और मंदिर में आने की जरूरत नहीं हैं. मैं आपका सेवक बनकर हमेशा आपके बीच में रहूंगा'. वहीं, अधिकारियों को भी चेताया कि 'आमजन के कार्यों में कोताही नहीं बरतें. जनता को समस्या हुई तो आपके लिए समस्या हो जाएगी.'

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश होगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा का यही उद्देश्य है. हम सभी अच्छा करें और देश को अच्छा बनाएं. संकल्प यात्रा के माध्यम से हर झुग्गी-झोपड़ी तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे, सब मिलकर ऐसे प्रयास करें. संकल्प यात्रा में जाने वाली मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, जनता को हर योजना का लाभ देगी. इस दौरान विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई. महंत ने कहा कि जहां दूसरों की उम्मीद खत्म होती है, वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है.

पढे़ं. भीलवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का शुभारंभ, विधायक बोले हर आमजन को मिलेगा लाभ

टू-टियर और थ्री-टियर शहरों का भी विकास :विधायक ने कहा कि सरकार न केवल हर व्यक्ति को भोजन, स्वास्थ्य, आवास आदि की गारंटी दे रही है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान कर रही है. गांवों के विकास के साथ ही शहरों का भी तेज गति से विकास किया जा रहा है. पहले केवल बड़े शहरों का विकास होता था, अब भारत के टू-टियर और थ्री-टियर शहरों का भी विकास हो रहा है. अमृत मिशन और स्मार्ट सिटी मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से इनका भी समग्र विकास किया जा रहा है.

अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी :विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने उपस्थित अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आमजन के कार्यों में कोताही नहीं बरतें और राजकीय कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी से पालन करें. गरीब के हृदय में आशीर्वाद की दुकान है. सभी अधिकारी दुआ लेकर गरीब, पीड़ित और शोषित वर्ग का कार्य समय पर करें. स्वर्णिम अवसर में कर्मयोगी बनकर कार्य करें, हमें गर्व है कि हम सब भारत के नागरिक हैं. पोकरण विधायक ने कहा कि 'आमजन को किसी भी कार्य के लिए मेरे पीछे किसी भी मठ और मंदिर में आने की जरूरत नहीं हैं. मैं आपका सेवक बनकर हमेशा आपके बीच में रहूंगा'.

इस दौरान ग्रामीणों ने पट्टा, आवास, राशन और नरेगा योजना में प्रशासनिक अधिकारियों पर धांधली के आरोप लगाए, जिस पर महंत ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के आदेश दिए. आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, शैतान सिंह राठौड़, प्रधान भगवत सिंह तंवर, एसडीएम गोपाल परिहार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.

Last Updated : Dec 18, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details