पोकरण. फलसूंड थाना क्षेत्र के दांतल गांव में कलयुगी पुत्र की ओर से रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने ही पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग पिता की मौत की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मंगलवार की देर रात हत्या के बाद घरवालों को घटना की जानकारी बुधवार को दोपहर बाद मिली. जिसके बाद परिवारजन शव लेकर फलसूंड के राजकीय अस्पताल पहुंचे और पुलिस को भी घटना से अवगत करवाया.
पुलिस के अनुसार दांतल निवासी गौरखाराम (60) पुत्र पूनाराम मेघवाल गांव में अकेला ही रहता है. उसके दो पुत्र हैं, जिसमें एक पोकरण व दूसरा मोडरडी गांव में रहता है और गौरखाराम की पत्नी भी छोटे पुत्र देवाराम के साथ रहती है. मंगलवार की शाम किसान क्रेडिट कार्ड की राशि जमा करवाने को लेकर उसके पुत्र देवाराम की दूरभाष पर बात हुई. पुत्र ने केसीसी की राशि जमा करवाने से मना कर दिया, जिस पर उन दोनों का दूरभाष पर ही विवाद हो गया.
पढे़ं :मां गई मायके, पिता ने की बेटी से दरिंदगी, मुकदमा दर्ज
देर रात करीब 11 बजे देवाराम पोकरण से अपनी बाइक पर गांव आया और पिता के साथ झगड़ा कर लाठी से मारपीट की. गौरखाराम बेहोश हो गया और देवाराम भाग गया. बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों को गौरखाराम के अपने घर में बेहोश होने की जानकारी मिली तो उन्होंने परिवारजनों, रिश्तेदारों व पुलिस को सूचना दी. जिस पर उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार दांतल गांव पहुंचे.
करीब एक बजे फलसूंड थानाधिकारी भंवरलाल विश्रोई पुलिस बल के साथ दांतल पहुंचे तो गौरखाराम मृत हालत में पड़ा था. पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को फलसूंड के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. हालांकि, इस संबंध में बुधवार की शाम तक किसी ने पुलिस में रिपोर्ट पेश नहीं की है. पुलिस मामले की जांच कर पड़ोसियों, परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है.