पोकरण (जैसलमेर).लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाली पोकरण फलसूंड बालोतरा की पाइप लाइन लिफ्ट परियोजना की पेयजल लाइन सोमवार को फिर स्वामी ढाणी के निकट फूट गई. जिसके कारण घंटों तक करोड़ों गैलन पानी व्यर्थ बहता रहा. साथ ही एक किलोमीटर तक पानी ही पानी नजर आने लगा.
गनीमत रही कि पेयजल लाइन नदी के बहाव क्षेत्र में फूटी अन्यथा जान-माल का भी नुकसान हो सकता था. पेयजल लाइन फूटने पर पानी तेज वेग के साथ सड़क के ऊपर फ्लो चलने लगा जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई.
क्लोजर में करोड़ों गैलन बर्बाद
एक ओर नहर की साफ-सफाई के चलते क्लोजर चल रहा जिसके चलते पोकरण शहर में भी नियमित सप्लाई नहीं हो पा रही है. लेकिन दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते करोड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. सूखे में अचानक एक किलोमीटर तक पानी ही पानी हो गया. बावजूद जिस फर्म के जिम्मे है उनकी ओर से भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.