जैसलमेर. राजस्थान में गत 28 जनवरी को हुए निकाय चुनावों के परिणाम आज सामने आए हैं. इसके बाद राजनीतिक दल अपने-अपने बोर्ड काबिज करने की कोशिश में जुटे हैं. बात करे जैसलमेर जिले की तो निकाय चुनावों में जिले की पोकरण नगर पालिका के चुनाव सम्पन्न हुए हैं. इसमें मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल 15 हजार 732 मतदाताओं में से 14 हजार 244 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रतिशत 90.54 रहा है. आज पोकरण में राजकीय महाविद्यालय में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हुई और दोपहर तक सभी के परिणाम भी सामने आ गए. इसमें भाजपा ने बढ़त बनाई. हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों में से किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण इस बार नगर पालिका बोर्ड बनाने का दारमदार निर्दलीयों पर ही टीका है.
पोकरण नगर पालिका में कुल 24 वार्ड हैं, जिसमें से वार्ड संख्या 8 में कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता के निर्विरोध निर्वाचन के बाद शेष 24 वार्डों में मतदान हुआ. इसमें कुल 103 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमें से कांग्रेस के 24, भाजपा के 22 और 57 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे. आज आए परिणामों में भाजपा के 10, कांग्रेस के 8 और 6 निर्दलीय उम्मीदवारों के सिर जीत का सहरा सजा. इस चुनाव में कुल 42 महिला प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य आजमाया, जिसमें से 10 को जीत हासिल हुई और 32 को हार का सामना करना पड़ा.