जैसलमेर.सरहदी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित इटली के दंपत्ति के आने के बाद यहां कोरोना को लेकर भय का माहौल पैदा हो गया है. इसी बीच जैसलमेर के निजी होटल में काम करने वाले व्यक्ति की मौत सर्दी, खांसी और जुकाम के चलते हो गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था कि इस व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. लगातार फैल रही अफवाहों के बाद जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजकीय चिकित्सालय का दौरा किया और मृतक के बारे में चिकित्सकों की टीम से जानकारी ली है.
जानकारी के अनुसार जैसलमेर की एक होटल में काम करने वाला 21 वर्षीय रोहित रावत निवासी गढ़वाल उत्तराखंड 3 मार्च को सर्दी खांसी जुकाम की शिकायत के साथ राजकीय चिकित्सालय में आया था. जहां पर अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज आरम्भ कर दिया गया था. 5 मार्च को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई थी.