राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर आ सकते हैं PM मोदी - Modi Diwali of border soldiers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मना सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर मोदी आ सकते है. हालांकि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन इसको लेकर जैसलमेर लोंगेवाला पोस्ट पर पीएम के स्वागत की तैयारियां तेज कर दी गई है.

सरहद पर दिवाली मना सकते हैं PM मोदी, Modi can celebrate Diwali on border
सरहद पर दिवाली मना सकते हैं PM मोदी

By

Published : Nov 13, 2020, 12:03 PM IST

जैसलमेर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिवाली मनाने के लिए जिले से लगती भारत-पाक सीमा पर आ सकते है. ऐसे में जिला स्थित रेगिस्तानी सरहद के लोंगेवाला पोस्ट पर पीएम मोदी के स्वागत को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है.

गौरतलब है कि लोंगेवाला वही सैन्य पोस्ट है, जहां पर भारत के 120 जवानों ने पाकिस्तान की एक पूरी टैंक रेजिमेंट को धूल चटाई थी. सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवाली कार्यक्रम को लेकर जैसलमेर के अलावा गुजरात के भुज में भी तैयारियां की जा रही है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इन दोनों स्थानों में से किसी एक स्थान पर जा सकते है.

सैन्य सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे सहित सेना के कई आला अधिकारी भी कल उनके साथ रहेंगे.

पढे़ंःजयपुर: 5 हजार रुपए का इनामी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

सूत्रों ने यह भी बताया कि शुक्रवार शाम तक प्रधानमंत्री मोदी के दिवाली कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा. जिसके बाद स्पष्ट होगा कि वो कल जवानों के बीच जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर आते है या गुजरात से लगती सीमा पर. हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे की सूचना के बाद सीमा पर BSF बीएसएफ और सेना दोनों अलर्ट मोड पर है और सेना द्वारा तैयारियां भी तेज कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details