जैसलमेर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिवाली मनाने के लिए जिले से लगती भारत-पाक सीमा पर आ सकते है. ऐसे में जिला स्थित रेगिस्तानी सरहद के लोंगेवाला पोस्ट पर पीएम मोदी के स्वागत को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है.
गौरतलब है कि लोंगेवाला वही सैन्य पोस्ट है, जहां पर भारत के 120 जवानों ने पाकिस्तान की एक पूरी टैंक रेजिमेंट को धूल चटाई थी. सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवाली कार्यक्रम को लेकर जैसलमेर के अलावा गुजरात के भुज में भी तैयारियां की जा रही है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इन दोनों स्थानों में से किसी एक स्थान पर जा सकते है.