राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पुलिस थाना में शख्स ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास - Person tried suicide in Pokaran

जैसलमेर के पोकरण में रविवार को एक शख्स ने थाना पहुंच कर आत्मदाह का प्रयास किया. आत्मदाह के बाद शख्स ने सरपंच सहित 6 से अधिक लोगों पर पानी का टांका तोड़ने का आरोप लगाया है. पुलिस शख्स का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Attempt to suicide in Pokaran police station,  Person tried suicide in Pokaran
पुलिस थाना में आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Sep 13, 2020, 7:14 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले के रामदेवरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक शख्स ने पोकरण थाना पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया. सोहन सिंह की ढाणी निवासी गिरधारीलाल मीणा ने रविवार दोपहर को पोकरण थाना पहुंचकर स्वयं को आग के हवाले कर दिया. इससे गिरधारी लाल मीणा का 60 फीसदी से ज्यादा शरीर जल गया.

पुलिस थाना में आत्मदाह का प्रयास

घटना के बाद पुलिस ने बीच बचाव कर आग पर काबू पाया और गिरधारीलाल को गंभीर हालत में पोकरण अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, उपाधीक्षक मोटाराम चौधरी, थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापति अस्पताल पहुंच कर घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें-बकरी चोरी के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, मौत

गिरधारीलाल ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से रामदेवरा के सोहन सिंह की ढाणी में परिवार के साथ रह रहा है. ढाणी के पास पानी के लिए टांके का निर्माण करवाया था. रविवार को रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर सहित 6 से अधिक लोग वहां आए और निर्माणधीन टांके को तोड़कर चले गए. उन्होंने बताया कि इसके बाद इसकी सूचना देने के लिए वह तहसीलदार कार्यालय पहुंचा, लेकिन रविवार के कारण कार्यालय बंद था.

इसके बाद शख्स ने खुद की मोटरसाइकिल से पेट्रोल लेकर पोकरण थाने पहुंचा और खुद को आग के हवाले कर दिया. पुलिस कांस्टेबल ने कंबल डाल कर बीच बचाव किया, लेकिन तब तक 60 फीसदी शरीर जल गया. फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details