राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, अब तक चार अलग-अलग मामलों में कार्रवाई

देश में फैले कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही लोग अनजाने में कई प्रकार की भ्रामक जानकारियां या असंवेदनशील पोस्ट सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने आमजन से अपील की है कि बिना पुष्टि के कोरोना से संबंधित कोई जानकारी सोशल मीडिया पर साझा ना करें और अन्य भ्रामक और गलत जानकारी साझा करने से बचें.

jaisalmer news, सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें लोग

By

Published : Apr 11, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

जैसलमेर.इन दिनों देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोराना संक्रमितों के मामलों के बीच कई लोग जानबूझकर या अनजाने में कई प्रकार की भाम्रक जानकारियां या असंवेदनशील पोस्ट सोशल मीडिया के जरिये फैला रहे हैं. जिस पर पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेशानुसार जैसलमेर पुलिस सख्ती दिखा रही है. बता दें कि जैसलमेर पुलिस अब तक अलग-अलग चार मामलों में कार्रवाई कर चुकी है और आगे भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचे लोग

पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने आमजन से अपील की है कि बिना पुष्टि के कोरोना से संबंधित कोई जानकारी सोशल मीडिया पर साझा ना करें और अन्य भ्रामक और गलत जानकारी साझा करने से बचें. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर लोग अपने विचार साझा करते है, लेकिन कई बार अज्ञानतावश या जानबूझकर धार्मिक और बीमारी से संबधित अफवाह या अनुचित जानकारी साझा करते है. जिस पर निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होनें कहा कि जैसलमेर पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखे हुए है. ऐसे में आमजन को इस प्रकार की अफवाह फैलाने से बचना चाहिए.

पढ़ें-जैसलमेर: पोकरण में एक ही दिन में सामने आए 8 नए Corona Positive, 5 दिनों में आंकड़ा पहुंचा 27 पर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैरवा ने बताया कि कोविड-19 वायरस महामारी संक्रमण के संबंध में कोई सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करता है, भ्रामक जानकारी प्रसारित करता है या अफवाह फैलाता है. जिससे महामारी के बारे में भ्रम और आमजन में भय की स्थिति पैदा होती है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 270, 505, और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 52 के तहत या अन्य कानूनी प्रावधानों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details