जैसलमेर.इन दिनों देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोराना संक्रमितों के मामलों के बीच कई लोग जानबूझकर या अनजाने में कई प्रकार की भाम्रक जानकारियां या असंवेदनशील पोस्ट सोशल मीडिया के जरिये फैला रहे हैं. जिस पर पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेशानुसार जैसलमेर पुलिस सख्ती दिखा रही है. बता दें कि जैसलमेर पुलिस अब तक अलग-अलग चार मामलों में कार्रवाई कर चुकी है और आगे भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने आमजन से अपील की है कि बिना पुष्टि के कोरोना से संबंधित कोई जानकारी सोशल मीडिया पर साझा ना करें और अन्य भ्रामक और गलत जानकारी साझा करने से बचें. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर लोग अपने विचार साझा करते है, लेकिन कई बार अज्ञानतावश या जानबूझकर धार्मिक और बीमारी से संबधित अफवाह या अनुचित जानकारी साझा करते है. जिस पर निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होनें कहा कि जैसलमेर पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखे हुए है. ऐसे में आमजन को इस प्रकार की अफवाह फैलाने से बचना चाहिए.